जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
भोपाल में कार से जरा सा ठेला क्या टकराया महिला प्रोफेसर सड़क पर फेंकने लगी फल, प्रशासन ने लिया संज्ञान

भोपाल । राजधानी के इंटरनेट मीडिया पर बड़े जोर–शोर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला सडक पर खडे फल वाले के ठेले से फल उठा– उठाकर सड़क पर पर फेंक रही है। बताया जा रहा है कि ठेले वाले का कसूर सिर्फ इतना था कि उसका ठेला महिला के घर के बाहर खडी कार से टकरा गया था। यह देखकर महिला ने घर के अंदर से यह देखा और बाद में ठेले वाले के साथ ऐसा किया। उनकी यह करतूत उनके घर के सामने के सामने रहने एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर कैद कर ली।