भोपालमध्य प्रदेशराज्य
भोपाल में अब 10 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन:कलेक्टर ने 7 दिन बढ़ाने के लिए आदेश जारी किए

भोपाल
भोपाल में अब कर्फ्यू 3 मई की सुबह 6 बजे से बढ़ाकर 10 मई की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रविवार देर शाम नए आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि भोपाल में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसे बढ़ाया जा रहा है। भोपाल में हर दिन कोरोना के नए केस डेढ़ हजार से ज्यादा आ रहे हैं। शनिवार को यह संख्या 1600 से अधिक थी। इसी को देखते हुए कलेक्टर ने कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया।
यह खुले रहेंगे
- बैंक और एटीएम खुले रहेंगे।
- फीवर क्लिनिक के अलावा अस्पताल चालू रहेंगे।
- सैंपलिंग टीम भी घूमती रहेगी।
- इंडस्ट्रिज एरिया में कार्यरत मजदूरों, कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों को अवागमन की छूट रहेगी।