जबलपुरमध्य प्रदेश
भोपाल के मिस्त्री ने जबलपुर की बेटी को घर से निकाला : दहेज में की 50 हजार की मांग

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में छोटी ओमती में दहेज प्रताडऩा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें भोपाल निवासी एसी कूलर के मिस्त्री ने यह कहते हुए घर से निकाला दिया कि दहेज में पचास हजार दो, नहीं तो वह तलाक दे देगा। इतना ही नहीं पीडि़ता का एक साल का बच्चा भी है, लेकिन ससुराल पक्ष ने उसका भी मुंह नहीं देखा। जिसके बाद पीडि़ता ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस अब आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार 25 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी शादी 2020 में भोपाल के गली नंबर पांच कपड़ा मिल की चाल चांदबाग, थाना अशोका गार्डन निवासी समीर बेग से हुई थी। लेकिन शादी के बाद ही पति और परिजन दहेज में पचास हजार की मांग करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसे एक साल के बच्चे सहित घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।