भोपालमध्य प्रदेश
भोपाल के दो क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर निलंबित: इंजेक्शन कालाबाजारी करने वाले आरोपियों से ली थी घूस

भोपाल ,यशभारत। राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच के दो पुलिस इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना में जीवन रक्षक माने जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते आरोपियों को लाखों की घूस लेकर छोड़ दिया था। निलंबित हुए सब इंस्पेक्टरों के नाम एमडी अहिरवार और हरिकिशन बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो अभी इस मामले में जांच जारी है जिसके बाद कुछ और पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
खबरों के मुताबिक आरोपि पुलिस अधिकारियों ने बीते महीने 18 अप्रैल को आकर्ष सक्सेना और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया था। लेकिन लाखों रुपए की रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ दिया। लेकिन अब कोलार पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते आकर्ष सक्सेना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।