भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के केमिकल फैक्ट्री में लगी आग :फैक्ट्री के अंदर से ब्लास्ट, छा गया अंधेरा

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के एक केमिकल (थिनर) फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। पूरा फैक्ट्री धुआं धुआं हो गया। मानों में दिन में ही अंधेरा छा गया। आगजनी की सूचना पर दर्जनों दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में लग गया। समाचार के लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है। आग महिंद्रा शोरूम के पास एक केमिकल (थिनर) फैक्ट्री में लगी है। वहां पर दर्जनों फैक्ट्रियां है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। दूर से ही आग की लंबी-लंबी लपटें दिखाई पड़ रही है। जहां आग लगी वहां पर आसपास कई फैक्ट्रियां और कार के शो रूम है। आग भड़कने के बाद फैक्ट्री के अंदर से ब्लास्ट की आवाज आ रही है।
संभवतः केमिकल रखे ड्रमों में विस्फोट हो रहा है। फायर ब्रिगेड की दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई है। जहां आग लगी है वहां पर अफरा तफरी का माहौल है। आस पास के लोग भी आग को फैलने से रोकने और बुझाने में मदद कर रहे हैं। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं आगजनी से किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है।