भैंस नहलाने के विवाद में भांजी तलवार : सिर में किए वार, लहूलुहान युवक पहुंचा थाने

जबलपुर, यशभारत। पनागर के बंधी ग्राम में भैसे नहलाने के विवाद पर एक युवक को दबोचकर दो आरोपियों ने तलवार से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि आदर्श कुमार पटैल 22 वर्ष निवासी ग्राम बंधी ने बताया कि घर की भैसों को नहलाने तालाब ले गया था। तालाब किनारे लक्ष्मीकांत पटैल का खेत है जहां पर लक्ष्मीकांत पटैल मिला और भैंसे नहलाने से मना करने लगा। गांव के हनुमान मंदिर में आरती कर वापस आ रहा था कि बंधी शासकीय स्कूल के पास रूपेश और लक्ष्मीकांत मिले जो सुवह हुयी भैंस की बात को लेकर दोनों गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो लक्ष्मीकांत ने उसे पकड़ लिया और रूपेश पटैल ने तलवार से हमलाकर सिर में चोट पहुंचा दी उसका भाई अर्पित पटैल एवं राहुल पटैल बीच बचाव करने आए तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।