जबलपुरमध्य प्रदेश
भेड़ाघाट में 4 बच्चों के पिता ने लगाई फांसी : बेरोजगार था, बेटों पर थी घर की जिम्मेदारी

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के जमुनिया में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक के चार बच्चे है, जिनमें एक बेटी के हाथ पीले हो चुके हैं, तो वहीं दो बेटों के जिम्मे परिवार की जिम्मेदारी थी। मृतक घर पर ही रहता था और बेरोजगार था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि आशाराम गोटिया उम्र 50 वर्ष ने अपने घर में फंदा बनाकर, फांसी पर झूल गया। जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार खेत में काम कर रहा था। जब घर के कमरे का दरबाजा खुलवाया तो अधेड़ फंदे पर लटका हुआ मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मर्ग कायम कर, पुलिस ने मामला जांच में लिया है।