जबलपुरमध्य प्रदेश
भेड़ाघाट में सट्टा लिख रहे युवक को दबोचा, 4130 रूपए , 2 मोबाईल जब्त

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के कछियाना मोहल्ले से क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने सट्टा लिख रहे एक युवक को गिरफ्तार कर, कब्जे से 4130 रूपये एवं 2 मोबाईल जब्त किए है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि कछियाना मोहल्ला सहजपुर निवासी गोविंद शर्मा सहजपुर पुल के नीचे हनुमानजी मंदिर के पास मोबाईल पर बातचीत करते हुये सट्टा लिख रहा है। सूचना पर क्राईम ब्राचं के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल, हर्षवर्धन शर्मा एवं भेड़ाघाट के उप निरीक्षक रामशीष यादव, आरक्षक जय शंकर के द्वारा दबिश देते हुए गोविन्द शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी सहजपुर को दबोचकर, कब्जे से 4130 रूपये 2 मोबाईल जब्त करते हुए जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।