जबलपुरमध्य प्रदेश
भेड़ाघाट में माजदा चालक की दर्दनाक मौत : लोडिड वाहन ने कुचला, मासूम हो गए अनाथ

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के तेवर में देर रात एक माजदा चालक को अज्ञात लोडिड वाहन ने रौंदकर मौक के घाट उतार दिया। घटना के दौरान चालक के सिर में गंभीर चोट आने के बाद मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को दी गई तो वह चीख पड़े। वहीं, मृतक के दो मासूम बच्चे अब इस दर्दनाक हादसे के बाद अनाथ हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चालक मोहन मेहरा उम्र 38 वर्ष जालौन थाना बेलखड़ा का निवासी है। जो देर रात करीब तीन बजे खाली माजदा लेकर जालौन लौट रहा था। तभी तेवर के पास किसी अज्ञात वाहने ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।