भेड़ाघाट में मजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचला : मौत
बाइक से जा रहा था भेड़ाघाट घूमने, आमाहिनौता में हुआ हादसा, क्षेत्र में सनसनी

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के आमाहिनौता में एक बाइक सवार मजदूर की अज्ञात वाहन के कुचलने से मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर काम से छूटने के बाद भेड़ाघाट घूमने जा रहा था। हादसे के बाद आनन-फानन में राहगीरों ने खून से लथपथ युवक को मेडिकल में भर्तीं करवाया, जहां इलाज के दौरान दरमियानी रात 2.30 बजे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, मर्ग कायम करते हुए मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सनी श्रीपाल उम्र 24 वषज़् पिता लेखराम श्रीपाल तेवर का निवासी था और पेशे से मजदूर था। कल मंगलवार को सनी अपनी बाइक से काम से छूटने के बाद भेड़ाघाट घूमने जा रहा था, तभी आमाहिनौता पुरानी बैंक के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
सिर में आई थी गंभीर चोट
जानकारी अनुसार जिस समय हादसा हुआ, मजदूर हेलमेट नहीं पहने हुए था। हादसे में चोट सीधे सिर में लगी। राहगीरों ने जब मजदूर को सड़क के किनारे तडफ़ते हुए देखा तो तुरंत 108 से मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन खून अधिक बहने के कारण उसे नहीं बचाया जा सका।
मैं अब किसके सहारे रहूं
सनी की दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी डेढ़ वर्ष की बच्ची है। हादसे की खबर जैसे ही उसकी पत्नी ने सुनी तो बदहवास होकर मृतक को बार-बार उठाने का प्रयास करती रही और यही कहती रही कि अब वह किसके सहारे रहेगी। जिसके बाद पुलिस कर्मी और परिजनों ने उसे सम्हाला।
सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही पुलिस
वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। जिस वक्त यह हादसा हुआ बाइक में मजदूर अकेला सवार था। पुलिस रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।