भेड़ाघाट में दो पक्षों में खूनी संघर्ष : एक-दूसरे पर रॉड, डंडों से किया हमला, दो युवक अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के पिपरिया में दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। आपसी रंजिश के चलते भिड़े दोनों ही पक्षों ने जमकर गालीगलौच करते हुए एक दूसरे पर डंडे और रॉड से ताबड़तोड़ हमले किए। घटना में दोनों ही पक्ष के दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को जागे गोटिया 42 वर्ष निवासी पिपरिया तेवर ने बताया कि रात में राहुल गोटिया ने आकर बताया कि संदीप के साथ मारपीट कर रहे हैं तो वह हनुमान मंदिर के पास पहुंचा जहां धर्मेन्द्र बसोर,गोविन्द बसोर, छक्के बसोर तीनों शुभम के साथ गाली गलोज कर रहे थे उसने गालियां देने से मना किया तो धर्मेन्द्र बसोर ने लाठी से एवं गोविन्द बसोर ने डंडे से हमलाकर घायल कर दिया। वहीं धर्मेन्द वंशकार 22 वर्ष निवासी पिपरिया जग्गे कोल अपने साथियों के साथ आकर गाली गलौज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो जग्गे केाल नें राड और डंडे से हमला कर घायल कर दिया।