भेड़ाघाट में चाकू की नोक पर लूट : सायकिल सवार युवक को अड़ाया चाकू, जेब में रखे 12 हजार और 6 हजार रुपए का मोबाइल लेकर हुए चंपत
बेहदन पुल के पास घटना से सनसनी, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यश भारत । भेड़ाघाट के बेहदन पुल के पास एक साइकिल सवार 19 वर्षीय युवक को सुजुकी सवार लुटेरों ने गाड़ी अड़ाकर रोका और चाकू की नोक पर लूटकांड को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। लुटेरों ने योजना बनाकर सबसे पहले सायकिल सवार युवक के सामने गाड़ी आड़ाकर रोका और इसके पहले युवक कुछ समझ पाता, एक ने चाकू अड़ाया और दूसरे आरोपी ने जेब में हाथ डालकर 6 हजार का मोबाइल एवं नगदी 12 हजार रुपए लूट कर चाकू लहराते हुए फ रार हो गए । घटना के बाद पीडि़त थाने पहुंचा और इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर , आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
भेड़ाघाट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षा निवासी 19 वर्षीय नवीन कुमार विश्वकर्मा पिता कन्हैया लाल विश्वकर्मा जबलपुर में पेंटिंग का काम करता है। दरमियानी रात जसूजा टावर से काम करने के बाद साईकिल में सवार होकर अपने गांव आरछा जा रहा था। उसी दौरान युवक जैसे ही बेहदन रेलवे ब्रिज के पास पहुंचा ही था कि सुजुकी मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे अज्ञात बदमाश उसके सामने पहुंचे और साइकिल सवार युवक को बीच रास्ते में रोककर सुजुकी सवार एक युवक ने नवीन कुमार के पेट में चाकू उड़ा लिया और सुजुकी सवार एक अन्य युवक ने नवीन के जेब में हाथ डालकर उसके पास रखा एक मोबाइल एवं नगदी 12 हजार रुपए लूटकर मौके से फ रार हो गए। पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, कर लिया है।