
जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के अंधमूक बायपास के समीप रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि दो बच्चे और पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए। बाइक में बैठकर पूरा परिवार तेवर से लौटकर अपने घर सलैया जा रहा रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। जिससे पूरा परिवार रोड पर जा गिरा। इस दौरान बाइक चला रहे पति को सिर में गंभीर चोट आई। जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो वहीं पत्नी और दो बच्चों को तत्काल एम्बुलेंस से मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जिसका इलाज जारी है।
जानकारी अनुसार विनोद बेन निवासी सलैया अपनी पत्नी सपना और दो बच्चे मुन्ना और शिवा के साथ बाइक में सवार होकर कल तेवर के पास स्थित पडुया में मढ़ई (चंड़ी)में शामिल होने गया था। आज शुक्रवार को वह सपरिवार अपने घर सलैया लौट रहा था। इसी बीच अंधमूक वायपास के पास एम्बुलेंस के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में विनोद बेन की दर्दनाक मौत हो गयी है। तो वहीं पत्नी और दोनों बच्चों को घटना के तत्काल बाद मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।