भेड़ाघाट धुआंधार बच्चों के साथ जान देने पहुंची महिला: भिलाई में पति करता था परेशान, मां-बाप के घर आई तो भाईयों ने जीना हाराम किया

जबलपुर यशभारत। भिलाई में पति और ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे थे वहां से मां-बाप के घर यह सोचकर आई थी यहां सुकून से रहूंगी पर भाईयों ने जीना हाराम कर दिया। आए दिन के झगड़े से परेशान होकर अपने दो बच्चों के साथ धुंआधार जान देने पहुंची थी मेरे पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था। यह आप बीती केंट में रहने वाली 40 साल की उस महिला की है जिसे बच्चों सहित जान देने से भेड़ाघाट में पदस्थ आरक्षक हरिओम द्वारा बचाया गया है।
इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली 40 वर्षीय महिला की ससुराल भिलाई में है जहां पर महिला का आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर पति से विवाद की स्थिति बनी रहती थी जिससे वह परेशान होकर अपने मायके जबलपुर कैंट में आकर रहने लगी जहां पर वह अपने भाइयों से भी काफी परेशान हो गई। बीती रात किसी बात को लेकर मायके पक्ष में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिससे वह नाराज होकर अपने दो बच्चों को लेकर ऑटो में सवार होकर धुआंधार पहुंची हुई थी
मायके पक्ष के लोगों को समझाइश
जब वहां पर कुछ लोगों ने महिला को संदिग्ध हालत में देखा था इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके आधार पर आरक्षक हरि ओम ने फोन पर अपने परिचितों को इस मामले की सूचना दी और महिला को धुंआधार तक जाने के पहले उस पर नजर रखने के लिए कहा इस बीच आरक्षक मौके पर पहुंचे और महिला से पूछताछ करने पर उसने अपनी व्यथा आरक्षक को बताई। जिसके बाद आरक्षक में महिला को समझाते हुए उसे थाने लाया और मायके पक्ष के लोगों को इस घटना की सूचना दी सूचना के बाद थाने पहुंचे मायके पक्ष के लोगों को समझाइश देने के बाद उनके सुपुर्द कर दिया गया।