रीवा lरीवा में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गयाl यहां ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सिलसिलेवार तरीके से तीन बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी और खुद भी पलट गई. इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैंl
मामला जिले के समान थाना क्षेत्र के एक ओवर ब्रिज का है. सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मामले में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने लगातार तीन बाईकों को ठोकर मारते हुए खुद पलट गई, जिससे यह हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार से पांच की हालत गंभीर बनी हुई हैl
हादसे में एक व्यक्ति की मौत
हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से भागने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने भाग रहे बोलेरो चालक को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही हैl
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक बोलेरो वाहन जो तेज रफ्तार में थी, उसका चालक नशे में था. वह गाड़ी लहराते हुए पुल पर पहुंचा. इस दौरान उसने एक साथ तीन बाईकों को टक्कर मार दी. इसके बाद आगे जाकर बोलेरो भी पलट गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, और लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआl
Back to top button