मध्य प्रदेशराज्य

BREAKING : भीषण सड़क हादसा : दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, करीब 13 बुरी तरह घायल

खमरिया मोड़ के पास तेजरफ्तार बोलेरो गाड़ी चालक ने नवरात्रि चल समारोह में मारी श्रद्धालुओं को टक्कर

Table of Contents

पन्ना lपन्ना के पवई विधानसभा के पवई-मोहंद्रा मार्ग के खमरिया मोड़ पर रफ्तार के कहर के चलते अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया l दुर्गा विसजर्न करने के लिए कई भक्त एकत्रित होकर ग्राम खमरिया से निकले हुए थे। जैसे ही भक्त खमरिया मोड़ के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो जो कि पवई की ओर से आ रही थी , दुर्गा विसर्जन में शामिल 25 से अधिक ग्रामीणों को टक्कर मार दी l हादसे में दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं, करीब 13 श्रद्धालु बुरी तरह घायल है जिनका इलाज जारी है l

जानकारी के अनुसार पवई से लगभग 5 किलोमीटर दूर मोहंद्रा मार्ग पर खमरिया मोड पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया,जब ग्राम के खमरिया के लोग दशहरा पर्व पर चल जुलूस लेकर दुर्गा मां का विसर्जन करने तालाब जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने सीधे टक्कर मार दी,तेज गति होने से पहले मोटरसाइकिल सवारो को कुचला,फिर चल जुलूस में शामिल लगभग 25 लोग को टक्कर मार दी । हादसे में पुरुषोत्तम पटेल और राकेश पटेल की दर्दनाक मौत हो चुकी है, तो वही घायलों को तत्काल पवई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कटनी जबलपुर के लिए रेफर किया गया ।

 जानकारी मिलते ही पवई विधायक प्रहलाद लोधी भी पवई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व कटनी कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,पन्ना कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी और हर संभव मदद करने की बात कही। ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी हैl

घायलों के नाम 

केशवप्रसाद,रूपलाल ,राजपाल , कौशलेंद्र सिंह, कौशलेंद्रसिंह अंतू आदिवासी,सुशील पाल ,पप्पू राजा, दादू राजा ,शिवम पाल ,पुष्पेंद्र सिंह 

,कौशलेंद्र सिंह ,गली रामपटेल

इन्होंने कहा….

दर्दनाक सड़क हादसे में पुरुषोत्तम पटेल और राकेश पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई l घायलों का इलाजजारी है l

यशवंत वर्मा, सिविल सर्जन कटनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button