भीषण सड़क हादसा :तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,हादसे में कार में सवार रहली के दो युवकों की मौत

यश भारत । दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर एक पेड़ से जा टकराई इस घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार पलट गई। देर रात हुई इस घटना में रात भर दो युवक कार में ही फंसे रहे और लोगों को हादसे की भनक नहीं लगी। सुबह भी इन्हीं हालातो के बीच जब एक बस चालक ने दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा तो मीडिया को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने हालातों को देखा तो कार में दो लोगों का अंदर फसा देखा और इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस और 108 वाहन को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से रेस्क्यू कर कार के अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाला जिनकी मौत की बात सामने आई है।
जानकारी अनुसार कार क्रमांक एमपी 20 जेडबी 9628 से रहली के वार्ड क्रमांक 15 निवासी युवक वरुण पिता अनिल सोनी अपने एक साथी के साथ किसी कार्य से निकला था और इस दौरान सागर जबलपुर मार्ग पर बम्होरी के पास कार आनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। कार की टक्कर से जहां पेड़ टूट गया वही कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तेंदूखेड़ा पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।