भीषण सड़क हादसा : गिट्टी से भरे हाईवा ने महिला को कुचला : मौत, बाइकों की भिड़ंत : दोनों बाइक सवार घायल

मंडल यश भारत । सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता है ही जा रहा है जिसके चलते दो सड़क हादसों में पैदल जा रही एक महिला को गिट्टी से भरे हाईवा ने कुचल दिया तो वहीं बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए।
टिकरिया थानांतर्गत दो बाइक सवार घायल हो गए वहीं एक महिला की मौत हो गई। घटना मैली चौराहे के पास बबलिया मार्ग पर हुई। यहां शंकरगंज से नारायणगंज पैदल जा रही महिला को गिट्टी से भरे हाइवा ने कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतिका पार्वती झारिया पति नरोत्तम झारिया 52 वर्ष निवासी शंकरगंज नारायणगंज पैदल जा रही थी बबलिया की ओर से हाइवा की चपेट में महिला आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। वहीं महिला के शव को नारायणगंज अस्पताल लाया गया जहां से पीएम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है।
दो बाइकों की भिड़ंत
वहीं टिकरिया के परतला में दूसरी घटना में दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है जिसे जबलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बाइक में सवार सुरेश सोनी पिता स्व. द्वारका प्रसाद सोनी 47 वर्ष निवासी नारायणगंज और अमित पिता महेश मरगडिया कुई कनग्राम निवासी की बाइकों में भिड़ंत हो गई। पटना में दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को नारायणगंज अस्पताल लाया गया, जहां से सुरेश सोनी को जबलपुर रेफर किया गया है तो वहीं अभित का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।