मंडला lजिले के मोतीनाला परिक्षेत्र के ग्राम कुड़ेला टिकरिया में शनिवार सुबह भालू के हमले से तीन ग्रामीण घायल हो गए। ये ग्रामीण जंगल में मशरूम (पिहरी) तोड़ने गए थे, तभी भालुओं के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया। घायलों में टिकरिया निवासी सुनहरे सिंह धुर्वे (40), सुरेश धुर्वे (43) और बैगाखेड़ा निवासी रामवती धुर्वे (40) शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में दो वयस्क और दो छोटे भालू मौजूद थे।
जैसे ही वे पास पहुंचे, एक भालू आक्रामक हो गया और उसने हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायलों को बचाया। इसके बाद सभी घायलों को तत्काल बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दे दी गई है।
Back to top button