
बीएसएफ मे तैनात हेड कांस्टेबल गिरजेश उद्दे अपनी टीम को लीड करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ मे शहीद हों गए। आज उनका पार्थिव शरीर जैसे ही ग्रह ग्राम चरगाँव माल पहुँचा तो हजारों ग्रामीण उनकी अंतिम दर्शन के लिए टूट पड़े। मूसलाधार बारिश के बीच उनकी अंतिम यात्रा निकली। एक तरफ तेज़ बारिश हों रही थी तो वही दूसरी तरफ भारत माता की जय -गिरजेश उद्दे अमर रहे के गूंज रहे थे। बीएसएफ जवान गिरजेश उद्दे की अंतिम यात्रा मे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई विधायक और बीएसएफ डीआईजी संजय वर्मा भी उपस्थित रहे। शहीद गिरजेश उद्दे को बीएसएफ के जवानों ने गॉड ऑफ आनर भी दिया।