भारत ही नहीं सारा विश्व कोरोना से जूझ रहा: सांसद राकेश सिंह
पनागर नगर पालिका में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की

पनागर । कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने पनागर नगर पालिका में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, बैठक में सांसद राकेश सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि , सिर्फ भारत ही नहीं सारा विश्व कोरोना से जूझ रहा है, कोरोना वायरस के अचानक हुए इस आक्रमण से हमारे सारे संसाधन मरीजों की संख्या बहुत अधिक होने के कारण बौने पड़ गये हैं, लेकिन धीरे धीरे परिस्थितियां अनुकूल हो रहीं हैं,
लेकिन सिर्फ सरकार या प्रशासन के प्रयासों से कुछ नहीं होगा हम सबको मिल कर प्रयास करना होंगे, तब हम इस महामारी को परास्त कर पायेंगे, और साथ ही सांसद राकेश सिंह ने पनागर विधायक की तारीफ की जिस तरह पनागर विधानसभा क्षेत्र में विधायक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवाई बाटेंगे और जनसेवा का कार्य करेंगे,बैठक में विधायक सुशील तिवारी,रानू तिवारी,नरेंद्र त्रिपाठी,रीना जैन, एस.डी.एम नम शिवाय अरजरिया,तहसीलदार दिलीप चौरसिया,सी.एम.ओ शैलेंद्र ओझा, थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी,बी एम ओ संतोष ठाकुर,आनंद जैन,गोवर्धन खेटपाल,विजय बर्मन, शैलेंद्र साहू,अनिल वंशकार राजा जैन उपस्थित रहे ।