खेलजबलपुरदेशमध्य प्रदेश
भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट: बांग्लादेश 227 रन पर सिमटी

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर सिमट गई है। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट गंवाए 3 रन बना लिए हैं। कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। अभी पहले दिन के आखिरी सेशन का खेल जारी है।
इससे पहले मीरपुर में टॉस जीतकर खेलने उतरी बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए हैं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। मुश्फिकुर रहीम (26) और लिटन दास ने 25 रन बनाए हैं। ओपनर नजमुल हसन शान्तो के बैट से 24 रन निकले।