
भोपाल के गांधी नगर इलाके में प्रेग्नेंट महिला की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। 14 अप्रैल को महिला ने वाट्सऐप स्टेटस में लिखा- ‘मुझे जल्दी मरना है, लाइफ से परेशान हो चुकी हूं।’ आरोपी देवर ने पहले पत्थर से घिसकर चाकू की धार तेज की थी। इसके बाद झूले पर बैठी भाभी के पेट में चाकू घोंप दिया। महिला के भाई का आरोप है कि देवर, सास के तानों से बहन परेशान हो चुकी थी।
बता दें कि गांधी नगर इलाके के शांति नगर में सोमवार दोपहर कविता अहिरवार (25) पति गजराज अहिरवार की उसके देवर मनोज अहिरवार ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस का कहना था कि कविता का दो साल का बच्चा रोता था, इसलिए नीट की तैयारी कर रहे उसके देवर को पढ़ाई में डिस्टर्ब होता था। इससे परेशान होकर उसने भाभी को मार डाला। मनोज गांधी मेडिकल कॉलेज से डायलिसिस का डिप्लोमा कोर्स कर चुका है। फिलहाल, वह नीट की तैयारी कर रहा था।