जबलपुरमध्य प्रदेश
भाभी ने नाबालिग नंद से की जमकर मारपीट : तुलसी के गमले में बाल गिरने के कारण हुआ विवाद, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार के कजरवारा में तुलसी के गमले में बाल गिर जाने के विवाद के बाद एक 17 वर्षीय मासूम के साथ उसकी भाभी और परिजनों ने जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह कंघी कर रही थी, तभी गमले में बाल गिर गए। जिसके बाद उसकी भाभी श्रीमती रानी पासवान ने विवाद कर जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब वह थाने शिकायत करने जा रही थी तभी भाभी के परिजन नितिन बाबरिया, निवेश बावरिया ने गालीगलौच की। पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।