भाजपा महापौर प्रत्याशी के समर्थन में उतरे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा : कैंट विधानसभा में जनसंपर्क कर जनता से मांगा समर्थन

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है,वही भाजपा महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के समर्थन और जनसंपर्क में प्रदेश के दिग्गज नेताओं का जनसंपर्क शुरू हो चुका है । इसी क्रम में डॉ जितेंद्र जामदार के समर्थन और जनसंपर्क में शामिल होने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कैंट विधानसभा के गोकलपुर से रांझी के पांचों वार्डों में रैली के माध्यम से डॉ. जितेंद्र जामदार को महापौर बनाये जाने जनता से समर्थन की अपील की है। जहाँ जगह जगह पर भाजपा कार्यकतार्ओंं ने स्वागत मंच लगाकर स्वागत किया । जनसंपर्क में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा,महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार, कैंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी व पांचों वार्डों के पार्षद प्रत्याशीयों ने जनसमर्थन मांगा, इस दौरान रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकरता मौजूद रहे।