
जबलपुर, यशभारत। नरसिंगपुर के गोटेगांव थाना अंतर्गत जबलपुर रोड पर बाटी ढाबे में भाजपा नेता अर्जुन पटैल पर आरोपियों ने पंचायत चुनाव की खुन्नस भुनाने कई राउंड फायर कर, रॉड से हमला किया है। घटना में भाजपा नेता गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें जबलपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में लगी है।
गोटेगांव थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुन पटैल 35 वर्ष, रिमझा के निवासी है। जो रात में बाटी ढाबा में रुके थे, जहां मालीबाड़ा के तीन-चार आरोपियों ने एकराय होकर फायरिंग की है, साथ ही रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
पंचायत चुनाव और रेत निकासी की थी रंजिश
पुलिस ने बताया कि अर्जुन पटैल से मालीबाड़ा के लोगों की रंजिश पुरानी है। रेत निकासी और हाल ही में हुए पंचायती चुनाव को लेकर भी दोनों पक्ष आमने सामने थे, जिनका मामूली विवाद भी हुआ था। लेकिन बाद में लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया था।