कटनी। नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन की आभार यात्रा दिलबहार चौक से शुरू हो गई है। आभार यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं। जुलूस श्री मनकामेश्वर मंदिर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान श्री टंडन का पुरजोर स्वागत किया। रास्ते में जगह जगह उनके स्वागत में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। कई स्थानों पर मंच बनाकर स्वागत किया जा रहा है। आभार यात्रा दक्षिणमुखी श्री हनुमान जी मंदिर, श्री खेरमाई, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजन करते हुए आज़ाद चौक, मिशन चौक मार्ग से भाजपा जिला कार्यालय, बरगवां पहुंचेगी, जहां प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दीपक टंडन आभार यात्रा के बाद जिला कार्यालय में दूसरी पारी का कार्यभार ग्रहण करने वाले हैं। आभार यात्रा सुभाष चौक पहुंचने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने पार्षदों एवं भाजपाजनों के साथ भव्य स्वागत किया।
आभार यात्रा में पूर्व जिलाध्यक्ष रामचन्द तिवारी,चमनलाल आनद, कैलाश सौगानी, पीताम्बर टोपनानी,अभिषेक ताम्रकार, रवि खरे मनीष दुबे, अजय शर्मा, सत्यनारायण अग्रहरि, आशीष गुप्ता, दिलराज सिंग सहित अनेक नेता शामिल हैं। बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे ने स्टेशन चौक में स्वागत कर बधाई दी।