
भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनावों की एक तरह से शंखनाद कर दिया है। आज महाकौशल के केंद्र बिंदु कहे जाने वाले जबलपुर में पार्टी का शक्ति प्रदर्शन होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जबलपुर आ रहे जेपी नड्डा के स्वागत की जबरदस्त तैयारी की गई है। डुमना एयरपोर्ट से रानीताल तक 17 किमी के रोड-शो में नड्डा के साथ सीएम शिवराज सिंह और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे। यह शहर के तीन विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। यहां बता दें कि तीन विधानसभाओं में दो पर कांग्रेस का कब्जा है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का तीन दिवसीय एमपी दौरा आज से शुरू हो रहा है। दिन में जहां वे भोपाल में रहेंगे। वहीं शाम को जबलपुर पहुंचेंगे। यहां तीन जून तक रहेंगे। उनका ये दौरा पूरी तरह से संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर है। वह विधानसभा चुनाव से पहले संगठन की कील-कांटे दुरुस्त कर लेना चाहते हैं।
6.30 बजे से शुरू होगा रोड-शो
बीजेपी के महानगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर के मुताबिक डुमना एयरपोर्ट पर आज शाम 6.15 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचेंगे। 2 जून को संगठनात्मक कार्यक्रम और यूथ कनेक्ट में युवाओं से संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। डुमना एयरपोर्ट पर आगमन के साथ ही उनकी भव्य अगवानी होगी। शाम 6.30 बजे से रोड-शो प्रारंभ होगा, जो बीजेपी के संभागीय कार्यालय रानीताल में समाप्त होगी। रोड-शो के दौरान 29 स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए हैं।