भाईयों के झगड़े में गई मजदूर की जान: ढाई माह पहले पुताई कर रहे मजदूर को दिया था धक्का, मेडिकल में आज दम तोड़ा
घमापुर में क्षेत्रीयजनों ने जमकर किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

जबलपुर, यशभारत। भाईयों के झगड़े में एक मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी। ढाई माह पहले हुए विवाद में मजदूर को एक भाई ने नीचे से धक्का दे दिया जिसके हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोटे आई। मजदूर इतने दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच कराह रहा था लेकिन उसे देखने के लिए कोई नहीं पहुंचा, आज उसने मेडिकल में दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी जब परिवार और क्षेत्रीयजनों तक पहुंची तो उन्होंने घमापुर चौक में हंगामा शुरू कर दिया, हंगामे को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कशवानी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए। देर तक पुलिस और क्षेत्रीय लोगों के बीच बातचीत जारी थी।

मृतक की पत्नी और दो बच्चे
मृतक की पत्नी ने बताया कि दो माह पूर्व पति सुनील कोल क्षेत्र के संजय शर्मा और अजय शर्मा के पुताई कार्य के लिए गए थे। वहां पर अजय और संजय को झगड़ा हो गया था। बीच-बचाव करने सुनील जब पहुंचा तो संजय शर्मा ने उसे लात मारकर नीचे गिरा दिया। इसकी वजह से पति को हाथ-पैर में गंभीर चोटे आई। घटना के बाद संजय शर्मा और उनके भाई ने उचित इलाज की बात कही थी और पति को किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराए जाने का वादा किया था। परंतु पति को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती करा दिया गया और एक बार पति को देखने कोई नहीं आया।

क्षेत्रीय लोगों ने किया हंंगामा
बताया जा रहा है कि लापरवाही के कारण सुनील कोल की मौत के बाद क्षेत्रीयजनों ने घमापुर चौक पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कशवानी से क्षेत्रीय लोगों ने मांग रखी कि मृतक के परिवार को उचित और तत्काल मुआवजा के साथ आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।