जबलपुरमध्य प्रदेश
भांजे को पीट रहे मामा को समझाना युवक को पड़ा भारी : रॉड से हमला कर फोड़ दिया सिर

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के दिघौरा में मामा अपने भांजे से गालीगलौच कर रहा था। रोड से निकल रहे युवक ने जब मामा को समझाना चाहा तो गुस्साए मामा ने रॉड से हमला कर युवक का सिर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रवि रजक उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दिघौरा ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि मजदूरी करके भेड़ाघाट चौराहा से लौट कर घर जा रहा था। ग्राम दिघौरा तालाब के किनारे देवी भूमिया घर में अपने भांजे सागर भूमिया को गाली गलोज कर रहा था तो सागर भूमिया ने उससे कहा कि मामा गाली गलोज कर रहे हैं मामा को समझाओ। वह देवी भूमिया को समझाने लगा तभी देवी भूमिया गाली गलोज करते हुये वाद करने लगा एवं घर के अंदर से लोहे की रॉड लेकर आया और हमलाकर सिर में चोट पहुंचा दी।