भांजे की शादी में आए मामा की मौत : हिरन नदी में उतराता हुआ मिला शव

जबलपुर, यशभारत। मझगवां की हिरन नदी दुबघटा घाट में आज सोमवार को अलसुबह एक युवक का शव उतराते हुए मिला। मृतक अपने भांजे की शादी में मझगवां आया था और नदी में मछलिया मारने गया था। घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि संतोष कुमार भील 40 वर्ष निवासी ग्राम कुम्ही सतधारा ने सूचना दी कि उसके मामा शिवकुमार कोल 40 वर्ष उसकी शादी में आये थे । उसके मामा शिवकुमार कोल मछली मारने के लिये हिरन नदी दुबघटा घाट गये थे, जो रात में वापस नहीं आये । जिसके बाद उसने सोचा की कहीं रिश्तेदारी में चले गये होंगें । आज सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने लाश हिरन नदी में देखी। उसने जाकर देखा तो उसके मामा का शव शिवकुमार का शव पानी में उतरा रहा था। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।