भांग का गोला खाया और रात में लगा ली फांसी : सड़क दुर्घटना में एक पैर और एक हाथ गंवा चुका था युवक
दिव्यांग होने से था आहत, पुलिस जांच जारी

जबलपुर। थाना तिलवारा अंतर्गत एक युवक पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में एक पैर और एक हाथ गंवा चुका था, जिससे वह आहत था और इसी के चलते वह भांग के नशे का आदी था। देर रात युवक ने भांग का गोला खाया और कमरे पर फांसी में झूल गया।
थाना तिलवारा में देर रात मनोज गोेंड उम्र 35 वर्ष निवासी सिवनी टोला ने सूचना दी कि उसका भतीजा आशीष कुमार गोंड एक हाथ एवं एक पैर से दिव्यांग था, जो अलग रहता है। गत रात भतीजा अपने कमर में चिल्ला रहा था कि फांसी लगा लूंगा और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। उसकी पुत्री द्वारा सूचना देने पर डायल 100 के पहुंचने पर उसने जाकर आवाज लगाई, लेकिन भतीजा नहीं बोला। चैखट से देखा तो आशीष मलगा से गले में चुन्नी बांधकर फांसी पर लटका था जिसकी मृत्यु हो चुकी थी । सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।