भवन निर्माण का मटेरियल सड़क पर रखना महंगा पड़ा नगर निगम ने ठोका 15 हजार का जुर्माना

जबलपुर, यशभारत। भवन निर्माण की सामग्री सड़क पर रखकर यातायात प्रभावित करना एक व्यक्ति को उस वक्त मंहगा पड़ गया जब नगर निगम ने 15 हजार का जुर्माना ठोंक दिया।
सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान संभाग क्रमांक 13 के नोडल अधिकारी श्रीमती अंजू सिंह एवं संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी ने सड़क पर भवन निर्माण संबंधी मटेरियल रखने वाले सूरज कुमार के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर 15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के संबंध में राकेश तिवारी ने बताया कि संभाग क्रमांक 13 के स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड में रोड़ पर श्री सूरज कुमार के द्वारा कंस्ट्रक्शन मटेरियल रखकर यातायात को प्रभावित किया जा रहा था जिसके कारण उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर उनपर 15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वैभव तिवारी एवं सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे।