भतीजे ने चाचा को डंडे से बेरहमी से पीटा

जबलपुर।
पनागर थानांतर्गत इमलई में एक भतीजे ने अपने चाचा की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा अपने चाचा को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि इमलई निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि
बीती रात 8 बजे वह अपने घर पर था, तभी भूरा उर्फ राजकुमार आया और घर की ही किसी बात को लेकर वाद-विवाद करने लगा।
नरेंद्र ने जब उसे समझाइश दी तो वह गाली- गलौज पर उतारु हो गया। नरेंद्र इस बात पर नाराज हुआ और जब उसे वहां से जाने की
नसीहत दी तो राजकुमार ने पहले तो उसे हाथ-घूसों से पीटा फिर पास पड़ा डंडा उठाकर दनादन मारना शुरु कर दिया। घटना में नरेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा। परिजनों ने किसी तरह नरेंद्र को राजकुमार के चंगुल से छुड़ाया और फिर
अस्पताल ले जाकर उपचार कराया।
युवक पर बरसाए लात-घूसे
कोनी कला निवासी 25 वर्षीय सुजीत कुमार ने पाटन थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह गांव में ही अपने मित्रों के साथ खड़ा था, तभी वहां रामा व अन्य तीन पहुंचे और बेवजह उसे गालियां देने लगे। सुजीत ने राम से जब गाली-गलौज करने का कारण पूछा तो उसने कारण तो नहीं बताया, और कॉलर पकड़कर सुजीत को हाथ-घूसों, लात से पीटना शुरु कर दिया। मन भर के पिटाई करने के बाद राम और उसके साथियों ने सुजीत को दोबारा दिखने पर जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए। घटना के बाद से
सुजीत दहशत में है।