जबलपुरमध्य प्रदेश
बड़ी खबर: बरेला में किसान के घर में मिला सरकारी गेहूं
600 बोरी गेहूं को घर ले जाने की फिराक में था किसान, मामला पिंडरई सोसायटी का

यशभारत, जबलपुर। बरेला महंगवां पिंडरई सोसायटी में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान घर में सरकारी गेहूं पाया गया। उक्त किसान द्वारा ट्रक में लादकर सरकारी गेहूं को घर लाया गया था। सूचना पर एसडीएम और तहसीलदार ने दबिश देते हुए सरकारी गेहूं को जप्त करते हुए मामले की जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि पिंडरई निवासी कृष्ण कुमार दुबे ने पिंडरई सोसायटी ने 600 बोरिया सरकारी गेहंू भरकर ट्रक से अपने घर ले आए। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने एसडीएम तहसीलदार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम-तहसीलदार ने किसान के घर से सरकारी गेहूं जप्त करते हुए जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि गेहूं घोटाला में सोसायटी के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।