
भोपाल, यशभारत। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के उद्देश्य से कोरोना कर्फ्यू के दौरान मध्य प्रदेश की सभी बैंकों के कार्यालयीन समय एवं उनके द्वारा बैंक के ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं में, पूर्व की तरह, कटौती की गई है। उन सभी जिलों में जहां स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है वहां पर बैंकें 31 मई तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी, लेकिन बैंक के ग्राहकों के लिए बैंक का समय प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक का होगा। इस दौरान बैंक के ग्राहकों को केवल चार आवश्यक बैंकिंग सेवाएं- नगद जमा करना, नगद निकालना, रेमिटेंस एवं सरकारी व्यवसाय, ही मिल सकेंगी। ज्ञात हो कि पूर्व में भी 15 मई तक ये ही बिजनेस कंटिन्यूटी प्लान था जिसे बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश के कोआॅर्डिनेटर वी के शर्मा ने बताया कि इस संबंध में गृह विभाग मध्य प्रदेश से अनुमति प्राप्त कर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति मध्य प्रदेश ने सभी बैंकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।