जबलपुरमध्य प्रदेश
बड़ा पत्थर रांझी में 200-200 रुपये में नशे का इंजेक्शन बेच रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा

112 नशे के इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। बड़ा पत्थर रांझी में नशे के इंजेक्शनों का कारोबार करने वाले एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस को सूचना मिली कि बड़ा पत्थर रांझी में रहने वाला युवक राजेंद्र लंबे समय से नशा का कारोबार कर रहा है। क्षेत्रीय युवकों को नशे के इंजेक्शन की लत युवक द्वारा लगाई जा रही है। रविवार को सूचना के आधार पर घेराबंदी कर युवक को को गिरफ्तार किया गया।
रांझी थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ वहुगुणा ने शहर में विक रहे नशे को इजेक्शन के व्यापार मे प्रतिबंध लगाने हेतु अति पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर संजय अग्रवाल को आदेशित किया था जिनके निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक एम पी प्रजापति के मार्गदर्शन में निरी विजय सिंह परस्ते ने थाना राझी मे नशे के व्यापारी राजेन्द्र श्रीवास को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे नशीले इंजेक्शन सिरिज जप्त कर कार्यवाही की है आज मुखबरि द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि मेजर किराना स्टोर्स के पीछे बड़ा पत्थर मे राजेन्द्र श्रीवास लोगो को 200-200 रुपये मे दो नशे के इंजेक्शन का सेट बनाकर विक्रय कर रहा है उक्त सूचना पर आसूचना संकलन आरक्षक को सिविल ड्रेस मे पहिचान छुपाते हुए इंजेक्शन खरीदने हेतु भेजा गया जिसे राजेन्द्र श्रीवास ने पांच सेट इंजेक्शन एक हजार रुपये मे दिये उक्त सूचना पर दुर्गा मंदिर के पास बेच रहे राजेन्द्र श्रीवास को घेरकर पकडा गया उसके कब्जे से पचास नग