ब्लेक स्पॉट खजरि खिरिया को लेकर अब मंथन : अंडर या ओव्हर ब्रिज बनने के पहले होगी वैकल्पिक व्यवस्थाएं
एनएचएआई, एसडीएम सहित पुलिस के पदेन अधिकारियों की दो दिन बाद आयोजित बैठक में होगा फैसला

जबलपुर, यशभारत। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रीवा-नागपुर हाईवे में ब्लेकस्पॉट बने खजरी-खिरिया में आए दिन दुर्घटनाओं से सड़क खून से सन रही है। कल दोपहर भी एक तेज़ रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया, घटना में पिता और बेटे की जहां मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया , वही स्थानीय लोगों ने घटना से नाराज हाईवे में जाम लगा दिया था। जिसके बाद अब एनएचएआई, एसडीएम सहित पुलिस के पदेन अधिकारियों की दो दिन बाद बैठक है। जिसमें सभी अधिकारी ब्लेक स्पॉट से निपटने वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर मंथन करेंगे।
सीएसपी तुषार सिंग ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना में किस की गलती है, यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो सका है। क्योंकि मौके पर कोई सीसीटीव्ही फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका है। फिलहाल खजिरि खिरिया ब्लेक स्पॉट घोषित है। जब तक यहां ओव्हर या अंडर ब्रिज नहीं बन जाता तब तक वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जाएंगी। जिसको लेकर दो दिन बाद बैठक रखी गई है। जिसमें पुलिस के पदेन अधिकारियों समेत एनएचएआई के अधिकारी और एसडीएम ऋषभ जैन भी मौजूद रहेंगे।