SPMCHP231-2 Image
कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

ब्रेकिंग : 900 करोड़ से तीन बड़े प्रोजेक्ट पर होगा काम 

कटनी, यशभारत। रेल बजट में कटनी जंक्शन के हिस्से में भले ही कुछ न आया हो लेकिन पहले से चल रही बड़ी परियोजनाओं में राशि का प्रावधान किया गया है। इस राशि से इस वित्तीय वर्ष में अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को पूरा कराए जाने पर जोर दिया जाएगा। इसमे कटनी-बीना ट्रिपल ट्रैक, कटनी-सिंगरौली डबल ट्रैक एवं कटनी ग्रेड सेपरेटर प्रमुख रूप से शामिल है।

 

इन तीनों परियोजनाओं पर पिछले काफी समय से काम चल रहा है। इसमे सबसे बड़ी परियोजना कटनी ग्रेड सेपरेटर है, जिसके पूर्ण होने का रेलवे को भी बेसब्री से इंतजार है। यह प्राजेक्ट पश्चिम मध्य रेलवे की महत्वाकांछी परियोजनाओं में से एक है। इसके पूरा होते ही एनकेजे यार्ड में मालगाडिय़ों के परिचालन में होने वाले विलम्ब से छुटकारा मिल जाएगा और शहडोल और सिंगरौली रूट से आने वाली मालगाडिय़ां एनकेजे यार्ड और मुड़वारा स्टेशन के ऊपर से ही कटनी को बाय-बाय करती निकल जाएंगी।

गौरतलब है कि लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 2023-24 के लिए बजट पेश किया। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए भी कई अहम घोषणाएं की। रेलवे का कायापलट करने के लिए 2.4 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट है। इस बजट में देश भर में 100 नई योजनाओं की शुरुआत करने की घोषणा की गई है, इसके अलावा नई योजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। इस रेल बजट में रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण प्रदान किया गया है। इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेल के बजट 2024-25 के मुख्य बिन्दु पिंक बुक की हाईलाइट्स में पश्चिम मध्य रेल को बजट 2024-25 में नेट प्लान आउटले 9 हजार 398 करोड़ का है, जबकि पिछले वर्ष 2023-24 में नेट प्लान आउटले 8 हजार 811 करोड़ रूपए का था। इस प्रकार रुपये 587 करोड़ से अधिक बजट प्राप्त हुआ है, जिसमें बजट 2024-25 के अंतर्गत पमरे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अन्य खर्चे हेतु बजट का आवंटन किया गया है।

पमरे में नई लाइनों के लिए मिले ढाई हजार करोड़ रूपए

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल बजट में प्रावधान राशि से पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत नई लाइनों पर 2 हजार 530 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के लिए 1400 करोड़ रुपये, ट्रैफिक फेसीलिटिस, यार्ड रिमॉडलिंग पर 108 करोड़ रुपये, रोड सेफ्टी वर्क लेवल क्रॉसिंग पर 15 करोड़ रुपये, रोड सेफ्टी वर्क आरयूबी व आरओबी पर 717 करोड़ रुपये, ट्रैक रिन्यूवल पर 860 करोड़ रुपये, ब्रिज वर्क, टनल वर्क पर 121 करोड़ रुपये, सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन पर 234 करोड़ रुपये, इलेक्ट्रिकल वर्क पर 108 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कटनी की परियोजनाओं पर खर्च होंगे 900 करोड़ रूपए

रेलवे बजट में पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन के लिए करीब 9 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। जिसमे कटनी की प्रमुख परियोजनाओं पर 900 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इसमे कटनी-सिंगरौली के बीच 261 किलोमीटर दोहरीकरण के लिए 250 करोड़ रूपए, कटनी-बीना के बीच 278 किलोमीटर तीसरी लाइन के लिए 300 करोड़ रूपए एवं झलवारा-मझगवां कटनी ग्रेड सेपरेटर 21.5 किलोमीटर पर 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image