ब्रेकिंग : शहरी इलाकों एवं 61 गांवों के थानों एवं पुुलिस चौकियों की सीमाओं में बदलाव

एसपी ने थाना प्रभारियों को नवीन क्षेत्र अपने अधिकार में लेने के दिए निर्देश
कटनी, यशभारत। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जन सुविधाओं एवं राजस्व सीमाओं के हिसाब से पुलिस थाने एवं चौकी की सीमाओं का निर्धारण करने के लिए विगत दिनों थाने एवं चौकियों के पुन: सीमा निर्धारण के निर्देश दिए थे। प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर विगत माह जिले के 61 गांव एवं शहरी क्षेत्रों को दूसरे थाना क्षेत्र में शामिल करने के प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजे गए थे। जिले से भेजे गए प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने मोहर लगा दी है। राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश प्राप्त होने के बाद आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने जिले के सभी थाना प्रभारी को अब परिवर्तित थाना क्षेत्र के हिसाब से क्षेत्राधिकार ग्रहण करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए राज्य सरकार ने अब तक कुठला थाना क्षेत्र में शामिल बस स्टैंड चौकी को कोतवाली थाने का हिस्सा बना दिया है। इतना ही नहीं कुठला थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव अब कुठला थाना क्षेत्र से हटकर बस स्टैंड चौकी में शामिल हो चुके हैं। जिन थानों एवं चौकियों की सीमाओं में परिवर्तन किया गया है, उसमे बस स्टैंड चौकी को कुठला से कोतवाली, कैलवारा खुर्द को कुठला से बस स्टेण्ड चौकी, कोतवाली, बोहता को कुठला से बस स्टेण्ड चौकी, कोतवाली, पौंसरा को कुठला से बस स्टेण्ड चौकी, कोतवाली, जमौड़ी को कुठला से बस स्टेण्ड चौकी, कोतवाली, खरखरी नंबर 1 को कुठला से बस स्टेण्ड थाना कोतवाली, ग्राम द्वारा को कुठला से बस स्टेण्ड चौकी, कोतवाली, ग्राम हरदुआ को रीठी से कुठला, ग्राम सुमली को रीठी से कुठला, ग्राम खौरी को रीठी से कुठला, कूड़ो को रीठी से कुठला, ग्राम पटेहरा को रीठी से कुठला, ग्राम पूंछी को विगढ़ से कुठला, ग्राम बिस्तरा को विगढ़ से कुठला, ग्राम कछगवां को विगढ़ से कुठला, ग्राम जेवा को विगढ़ से कुठला, ग्राम कन्हवारा को विगढ़ से कुठला, ग्राम पोडी पिपरहटा को विगढ़ से कुठला, ग्राम खमतरा को विगढ़ से कुठला, ग्राम पौंडी को विगढ़ से कुठला, ग्राम पिपरिया को विगढ़ से कुठला, ग्राम सहजपुरा को विगढ़ से कुठला, ग्राम मोहारी को विगढ़ से कुठलाl
ग्राम डिठवारा को विगढ़ से कुठला, ग्राम मझगवा जोबा को विगढ़ से कुठला, ग्राम जोबीकला को विगढ़ से कुठला, ग्राम पोंडी पिपरिया को विगढ़ से कुठला, ग्राम सुनाई को बहोरीबंद से चौकी बिलहरी, कुठला, ग्राम तिलयन पार को कोतवाली से कुठला, अमगवां को एनकेजे से बडवारा, शाहपुर को एनकेजे से चौकी निवार, माधवनगर, टेढी को एनकेजे से चौकी निवार, माधवनगर, मनेहरा को एनकेजे से चौकी निवार, माधवनगर, सुनहरा को एनकेजे से चौकी निवार, माधवनगर, सुनहरी को एनकेजे से चौकी निवार, माधवनगर, मोहनिया को एनकेजे से चौकी निवार, माधवनगर, मानपुर को एनकेजे से चौकी निवार, माधवनगर, छपरवाह को एनकेजे से रंगनागनगर, गनियारी को चौकी बिलहरी से चौकी झिंझरी माधवनगर, चपना को विजयराघवगढ से बरही, दडौरी को विजयराघवगढ से बरही, हथेडा को विजयराघवगढ से बरही, पिपरा को बरही से विगढ़, चौरा कनेरा को बरही से विजयराघवगढ, चोरी को बरही से विजयराघवगढ, बकैली को बरही से विजयराघवगढ, झिरिया को कैमोर से विजयराघवगढl
सेमरिया को कैमोर से विजयराघवगढ, मोहनिया, नीम को स्लीमनाबाद से बहोरीबंद रामपुर, को स्लीमनाबाद से बहोरीबंद, लालपुर को स्लीमनाबाद से बहोरीबंद, कल्हैयाखुर्द को स्लीमनाबाद से बहोरीबंद, कैमोरी को स्लीमनाबाद से बहोरीबंद, मुरवारी को उमरियापान से ढीमरखेडा, गनियारी को उमरियापान से ढीमरखेडा, अन्तर्वेद को उमरियापान से ढीमरखेडा, कुशमी को उमरियापान से ढीमरखेडा, बिजौरा को उमरियापान से ढीमरखेडा, अमगवां को उमरियापान से ढीमरखेडा, टिकरिया को उमरियापान से ढीमरखेडा, दडौरी को बडवारा से एनकेजे शामिल है।