ब्रेकिंग : लालपुर में डेढ़ घंटे बाद शुरू हुआ मतदान : ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर किया मतदान का बहिष्कार

यश भारत शहपुरा। लोकसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7:00 से मतदान की प्रक्रिया सभी जगह शुरू हो गई है। लेकिन डिंडौरी जिले के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालपुर में ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया था।
ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव में प्राथमिक शाला भवन की स्थिति जर्जर है वहीं साकुल नदी पर पुल का निर्माण होना चाहिए एवं चौरा बांध का पानी उनके खेतों तक सुचारू रूप से पहुंचाया जाए।
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण वोट बहिष्कार पर अड़े हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर पूर्व में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी कर्मचारी से शिकायत की थी लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का हल नहीं किया गया।
वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन व समझाइश दी। मतदान प्रक्रिया शुरू होने के डेढ़ घंटे के बाद ग्रामीणों ने वोट डालना शुरू किया है।