
जबलपुर, यशभारत। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। सात महीने बाद मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के 126 नए संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमितों में 10 से लेकर 72 साल तक के लोग शामिल हैं। 10 से 18 साल तक उम्र के 23 मरीज हैं। यह खुलासा स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड पॉजिटिव पेशेंट लाइन लिस्ट रिपोर्ट में हुआ है। इसके अलावा एसीएस पशुपालन जेएन कंसोटिया, उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। एसीएस कंसोटिया ने मंगलवार को सैंपल देने के बाद सीएम शिवराज के सामने प्रेजेंटेशन भी दिया है।
लाइन लिस्ट के अनुसार मंगलवार काे मिले नए संक्रमितों में 88 पुरुष और 38 महिलाएं हैं। 6 परिवारों में भी संक्रमण पहुंचा है। इनमें एक परिवार ऐसा है, जिसके 3 सदस्य पॉजिटिव हैं। वहीं, 5 परिवारों के 2-2 सदस्य संक्रमित हुए हैं। यानी परिवार के सदस्यों में एक-दूसरे से संक्रमण फैल गया। कोरोना कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार 29 दिसंबर को भोपाल में मिले संक्रमितों की संख्या 7 से 1800 फीसदी ज्यादा है। इसके चलते एमपी में अब इंदौर कोरोना का एपिक सेंटर और भोपाल हॉटस्पॉट बन गया है।
सैंपल देने के 3 घंटे बाद मीटिंग में थे कंसोटिया
एसीएस पशुपालन जेएन कंसोटिया की रिपोर्ट मंगलवार को गांधी मेडिकल कॉलेज से कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने मंगलवार सुबह गले में खराश की शिकायत होने पर सैंपल दिया था। सैंपल देने के करीब तीन घंटे बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में कंसोटिया शामिल हुए। यहां उन्होंने प्रेजेंटेशन भी दिया। जीएमसी सूत्रों के मुताबिक कंसोटिया के अलावा उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है।
बाहर से आए यात्री भी पॉजिटिव हुए
जिन 126 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें बाहर से आए कुछ यात्री भी शामिल हैं। लाइन लिस्ट के मुताबिक पंजाब के अमृतसर, एमपी के सिंगरौली और उज्जैन से भोपाल आए 3 लोगों ने जांच कराई थी। इन तीनों की ही रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है।
इन इलाकों में पॉजिटिव
कोलार, ईंटखेड़ी, बागसेवनिया, कमला नगर, बावड़िया कलां, आशिमा डिवाइन सिटी, केरवा रोड, गोल्डन सिटी, दृष्टि सिटी, न्यू जेल रोड, हर्षवर्धन नगर, शिवाजी नगर, रुचि लाइफ, आनंद नगर, चार इमली, ईदगाह हिल्स, अरेरा कॉलोनी, श्यामला हिल्स, भेल संगम कॉलोनी, साकेत नगर, अवधपुरी, इंडस टाउन आदि।