जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ब्रेकिंग : भोपाल रेल मंडल को मिलेगी साढ़े तीन अरब की सौगात…. पढ़े खास खबर

भोपाल, यश भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 550 रेलवे स्टेशनों के पुर्नर्विकास एवं 1500 रेलवे फ्लाई ओवरों-अंडर पासों के शिलान्यास, उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसमें वे भोपाल मंडल को करीब साढ़े तीन अरब की सौगात देंगे।

 

इसमें पांच रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास, चार रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और दो अंडरपास का निर्माण शामिल है। दरअसल मंडल के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित पांच स्टेशनों में शामिल खिरकिया, सांची, बीना, अशोकनगर, शाजापुर पर कुल 234.29 करोड़ रुपये की लागत से विकास काम किए जाएंगे।

अमृत स्टेशन स्कीम में स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं विकास किया जाएगा। इसमें स्टेशन भवन का पुनर्निर्माण और भवनों का विकास का काम होगा। स्थानीय कला और संस्कृति के तत्वों के साथ स्टेशन का आंतरिक सौंदर्यीकरण किया जाएगा। स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कों, पैदल पथ, साइकिल पथ, स्काईवाक एवं पुल आदि के निर्माण सहित सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सुगम यातायात सुविधा, रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएगी, इसमें रेस्टोरेंट/कैफेटेरिया, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, वाई-फाई, एटीएम, पर्यटक सुविधा काउंटर, चिकित्सा सुविधाएं, चार्जिंग प्वाइंट एवं सहायता बूथ की सुविधा का प्रावधान होगा। रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए भी सुविधाएं और सीसीटीवी का प्रावधान किया जाएगा। चार रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण वहीं, मंडल के अंतर्गत चार आरओबी के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया जा रहा है।

 

इसमें ओबेदुल्लागंज-इटायकला के मध्य लेवल क्रॉसिंग गेट (बिशनखेड़ा गेट) नम्बर-241 (37.65 करोड़), सलामतपुर के पास स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट (बदकपुर-गुलगांव) नम्बर-265 (19.77 करोड़), सोराई यार्ड के पास लेवल क्रोसिंग गेट (सोराई फाटक) नंबर-273 (22.24 करोड़) एवं कल्हार यार्ड के पास लेवल क्रॉसिंग गेट (चिन्नोटा फाटक) नम्बर-297 (18.23 करोड़) के पास आरओबी का निर्माण किया जाना है। भोपाल मंडल के इन आरओबी का निर्माण कुल 97.89 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। दो अंडरपास भी बनेंगे इसी तरह से भोपाल मंडल में गंजबासौदा यार्ड स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट (हरदु खेड़ी) नम्बर-289 (9.01 करोड़) एवं घाटीगांव के पास स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट (बसोटा रोड) नम्बर-107 (4.06 करोड़) पर कुल 13.07 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित अंडर पास का लोकार्पण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel