जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
ब्रेकिंग भोपाल : तीसरे चरण का चुनाव प्रचार हुआ खत्म, मुरैना, ग्वालियर, बैतूल, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और भिंड में 7 मई को मतदान
प्रदेश की 9 लोकसभाओं में बंद हुआ रैलियों और सभाओं का शोर

भोपाल यश भारत। मुरैना, ग्वालियर, बैतूल, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और भिंड में 7 मई मतदान होना है जिसके चलते तीसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गयाl
प्रदेश की 9 लोकसभाओं में बंद हुआ रैलियों और सभाओं का शोरlअब घर-घर जाकर प्रत्याशी करेंगे प्रचार l
मतदान को लेकर पुलिस और निर्वाचन ने तैयारी पूरी कर ली है l5 हजार से अधिक जवान चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगेl
– 275 सेक्टर पुलिस मोबाइल करेंगी पेट्रोलिंग, थानों पर तैनात रहेंगे क्यूआरटी के जवान।
-2037 पोलिंग बूथ में से 427 अतिसंवेदनशील हैं, जहां पुलिस की विशेष नजर रहेगी।