कटनीमध्य प्रदेश

ब्रेकिंग : बीजेपी के जिला पदाधिकारियों को नए सिरे से मिले मंडलों और मोर्चों के प्रभार, जिलाध्यक्ष के खास लोगों को खास मोर्चों की जिम्मेदारी

कटनी। जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद भाजपा ने मोर्चों और मंडलों में नए प्रभारी बना दिए हैं। जिला पदाधिकारियों को यह दायित्व दिया गया है। पहले भी जिले की टीम में शामिल नेताओं के पास ही मंडलों और मोर्चों का प्रभार था, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान कामकाज की समीक्षा के आधार पर कुछ के प्रभार बदल दिए गए। जिले की टीम में बाद में शामिल हुए नेताओं को भी प्रभार दे दिए गए हैं। सारी कवायद अपनी विश्वसनीय टीम के साथ माथापच्ची के बाद जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने की है। उन्होंने अपने दो खास सहयोगियों रणवीर कर्ण और अंकिता तिवारी को क्रमशः युवा मोर्चा तथा महिला मोर्चा का प्रभारी बना दिया है।Screenshot 20240716 231753 Drive 1 Screenshot 20240716 231743 Drive 1 Screenshot 20240716 231729 Drive 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel