ब्रेकिंग न्यूज़ – बर्खास्त सैनिक वर्दी का कर रहा था दुरुपयोग, भर्ती के नाम से ऐंठ रहा था पैसे, एम आई ने सौंपा पुलिस को
जबलपुर यशभारत। सेना से बर्खास्त एक सैनिक द्वारा भर्ती के इच्छुक युवाओं को सेना में भर्ती कराने के नाम से रुपए ऐंठने के साथ लोगों को वर्दी की धौंस दिखाते हुए मिल्ट्री इंटेलिजेंस टीम ने पकड़ा और उसे गोरा बाजार पुलिस चौकी के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले का रहने वाला विकास कुमार गुप्ता पूर्व में सेना में था।लेकिन तीन-चार साल पहले उसे कतिपय गलत आचरण के चलते बर्खास्त कर दिया था।लेकिन उसके बाद भी वह अपात्र होते हुए भी अवैध रूप से सेना की वर्दी पहन कर लोगों को धौंस देने के साथ भर्ती के इच्छुक युवाओं को मेडिकल परीक्षा में पास कराने के नाम से पैसे लेता था।इसकी सूचना मिल्ट्री इंटेलिजेंस टीम को लगी ।टीम ने जाल बिछाकर एक युवक ने गोरा बाजार क्षेत्र में 30हजार रुपए लेते हुए दबोच लिया।बर्खास्त सैनिक सदर में किराए का मकान लेकर रह रहा है।उसने अपने आप को मेडिकल कोर में कार्यरत बताते हुए पूणे के मिलट्री अस्पताल में पदस्थ होना बताया है।