ब्रेकिंग : डम्फर और कार में भिड़ंत,2 की मौत,4 लोग घयाल : नगझार वाईपास की घटना

सिवनी यश भारत-जिले के नगझार बाईपास के समीप दोपहर के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहाँ डम्फर और कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की कार सवार 2 लोगो की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार जबलपुर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शूटिंग कार्य के लिए नरसिंहपुर क्षेत्र के लोग फोटोग्राफरों को कार में लेकर जबलपुर जा रहे थे। जो आज दोपहर एक डंपर से टकरा गए। जिसके कारण कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
टक्कर इतनी भीषण है कि कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और कार में बैठे दो लोग बुरी तरह वहीं फंस गए हैं। जिन्हें बमुश्किल निकाला गया और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की नागपुर के इतवारी क्षेत्र के रहने वाले उदय पंचलवार, अभिषेक, तनमय, पुनाल, सहित 6 लोग कार में सवार होकर जबलपुर में आयोजित शादी समारोह में होने वाली शूटिंग के लिए कैमरा, आदि सामान के साथ नागपुर से जबलपुर के लिए निकले थे। और नागझर बाईपास के समीप हादसे का शिकार हो गए।