जबलपुरमध्य प्रदेश

ब्रेकिंग : कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक और बाघिन की हुई मौत…. मचा हड़कंप

 

मंडला , यश भारत l जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क में बाघ की मौत हो गई है बाघ को टी 67 नाम से जाना जाता था पार्क में बीते एक पखवाड़े में दो बाघो की मौत हो चुकी है टी 67 बाघ को कुछ दिन पूर्व सिझौरा परिक्षेत्र के चंदिया ग्राम से रेस्क्यू किया गया था। कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत सिझौरा परिक्षेत्र के ग्राम चंदिया में पांच मार्च को आबादी वाले क्षेत्र में एक नर बाघ की उपस्थिति देखी गयी थी जिसकी आयु लगभग 12 से 13 वर्ष थी।

 

उक्त बाघ की पहचान कान्हा टाईगर रिजर्व के टी 67 के रूप में की गयी। कान्हा प्रबंधन का कहना है कि बाघ वृद्ध अवस्था में होने व शिकार करने में सक्षम न होने के कारण आबादी वाले क्षेत्र में मवेशियो का शिकार आसानी से करने हेतु प्रवेश किया गया था।

 

चंदिया ग्राम में इस बाघ की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी सिझौरा को दी गयी। सूचना प्राप्त होते ही कान्हा टाईगर रिजर्व की रेस्क्यू दल द्वारा शारिरिक रूप से कमजोर एवं बीमार बाघ का शीघ्र रेस्क्यू किया गया था। कान्हा टाईगर रिजर्व के मुक्की परिक्षेत्र में विशेष तौर तैयार किये क्वारेन्टाइन हाउस/वन्यप्राणी उपचार चिकित्सालय में रख कर बाघ का विगत 10 दिवस वन्यप्राणी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बाघ का उपचार किया जा रहा था, किन्तु बाघ वृद्धावस्था में होने से केनाईन व सामान्य दॉत प्राकृतिक रूप से गिर जाने के कारण उपलब्ध कराये जा रहे आहार को खाने में असर्मथ रहा।

 

कान्हा प्रबंधन के लागातार प्रयास किये जाने उपरांत आज उक्त बाघ की उपचार के दौरान मुत्यु हो गयी । मृत्यु उपरांत राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार मृत बाघ का अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App