बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा, इतने अंक आए तो फेल हो जाएगा बच्चा

जबलपुर। पांचवीं व आठवीं की कक्षा में इस साल से छात्रों को सीधे पास नहीं किया जाएगा, निर्धारित अंक लेकर की वे उत्तीर्ण हो सकेंगे। इस साल से व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा, बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराई जा रही है। जिले में सरकारी स्कूलों में 5वीं एवं 8वीं वाले छात्रों की संख्या 40 हजार से अधिक है। परीक्षाओं की शुरुआत अप्रैल से होगी। सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा मूल परीक्षा के बाद दो माह के अंदर की जाएगी।
बदली व्यवस्था, 5वीं-8वीं के छात्र अब सीधे नहीं होंगे पास
स्पष्ट कहा गया है कि कोई भी स्कूल किसी भी विद्यार्थी को किसी भी स्थिति में स्कूल से निष्कासित नहीं करेगा। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका अलग-अलग नहीं दी जाएंगी। बल्कि प्रश्न पत्र में ही उत्तर लिखने की व्यवस्था होगी। कापियों के मूल्यांकन के लिए विकासखंड अंतर्गत अन्य संकुल केंद्र को मूल्यांकन केंद्र बनाया जाएगा। कापियों की जांच अध्ययनरत स्कूल के शिक्षकों द्वारा नहीं किया जाएगा।
इस तरह होगा पेपर
100 अंक पूर्णांक
60 अंक लिखित पेपर
40 अंक होम बेस्ड प्रोजेक्ट
33 फीसदी अंक हर विषय में अनिवार्य
छात्र संख्या
40000 कुल छात्र
19000 पांचवीं कक्षा
21000 आठवीं कक्षा
899 प्राइवेट स्कूल
1723 सरकारी स्कूल
इस बार से व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। पांचवीं व आठवीं में अब निर्धारित न्यूनतम अंक से कम अंक पाने वाले छात्र फेल होंगे। प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे बच्चों को मेहनत कराएं और अभिभावकों को भी अवगत कराएं।
– डॉ. आरपी चतुर्वेदी, जिला परियोजना समन्वयक