बोर्ड परीक्षा कार्य में पटवारी-राजस्व निरीक्षक को लापरवाही महंगी पड़ी: कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिस


जबलपुर, यशभारत। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रही है। परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कलेक्टरों के माध्यम से आदेश जारी किए थे। परीक्षा प्रश्र पत्र थानों से कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में परीक्षा सेंटर तक पहुंचाए जाने थे परंतु शहपुरा क्षेत्र पटवारी विवेक शुक्ला और पिपारियाकला राजस्व निरीक्षक रूद्री मिश्रा द्वारा थानों में उपस्थित होकर परीक्षा सेंटर तक प्रश्रपत्र नहीं पहुंचाए गए। इस पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने एक् शन लेते हुए राजस्व निरीक्षक और पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दोनों अधिकारियों की वजह से परीक्षा कार्य प्रभावित हुआ
कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस में दोनों अधिकारियों को कहा है कि आप के द्वारा थानों में मौजूद होकर परीक्षा सेंटर तक प्रश्रपत्र नहीं पहुंचाने से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा प्रभावित हुई है और यह कार्य लापरवाही की श्रेणी में आता है। कलेक्टर ने कहा कि कारण बताओ नोटिस में संतोषजनक जबाव नहीं होने पर, दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर की इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।